Skip to main content

पुलिस-प्रशासन

यदि आज के युग में भारत सीना तान कर दुश्मनों का सामना करने में सफलता प्राप्त कर रहा है तो वहीं देश को खोखला साबित करने में भी यहाँ की जनता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है! हालात ये हो गए हैं की राजनितिक दलों को लेकर यहाँ हर कोई मर मिटने को तैयार हो जाता है और इसी तरह से माहौल को और हवा देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाली पार्टियाँ भड़काऊ बयान दे कर लोगों में आक्रोश पैदा कर लोगो के जन -जीवन को अस्त-व्यस्त करने में जुटी हुई हैं !
कानून के रक्षक ही आज कानून के भक्षक बने हुए फिर रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे मानवता ख़त्म हो कर क्रूरता के वेश में दैत्य हर किसी को अपने वश में कर लिया हो और जहा चाहे जिसे चाहे नुकशान पंहुचा रहा हो ! हम बात कर रहे है कानून को पैदा करने, कानून को बढ़ावा देने, कानून का सञ्चालन करने वाले हमारे अपने देश की राजधानी दिल्ली शहर की ! एक तरफ जहा घरेलू विवाद या किसी अन्य समस्या को सुलझाने या उस समस्या को सूचित करने के लिए पुलिस चौकी में जाते हैं वही आज पुलिस यह तक देखने के लिए राजी नहीं है की उनके द्वारा चलाये गए पत्थर या हथियार कही किसी ऐसे व्यक्ति को चोट तो नहीं पंहुचा रहे हैं जो इस उथल-पुथल भरे माहौल से दूर कही रास्ता पार कर जा रहा हो !
नहीं उन पुलिसकर्मियों को आज ऐसा कुछ भी नही दिखाई दे रहा है उन्हें तो बस बदले की भावना को जलाये रखना ही नहीं बल्कि उसे और भी हवा देना है !
वकील संविधान के ज्ञाता कहे जाते हैं ! आज उन्ही अधिवक्ताओं ने कानून की धज्जिया उड़ाने में सारी हदें पार कर दी हैं लोग जिनके पास अपनी समस्या का हल पाने की आश लेकर जाते हैं आज उनका यह रूप देख कर हर प्राणी के मन में यह सवाल जरूर उठा होगा की यदि हमारे संविधान को बनाने और लोगो को नियमानुसार चलने की प्रेरणा देने वाले ही गलत राह अपनाये हुए हैं तो जनता का क्या होगा ?
आज जिस तरह से दिल्ली में विवाद ने जन्म लिया है ऐसा मन जा रहा है पूरा भारत इसकी चपेट में ना आ जाये!
लोगों का तो राजनीती से इतना विश्वास उठ चुका है की लोग कह रहे है कि हो न हो किसी राजनितिक दल का ही हाथ हो! तीसहजारी अदालत के अधिवक्ताओं ने आज यह साबित कर दिया है की वे जिस मेहनत और लगन के साथ संविधान की शिक्षा अर्जित किये हैं उन सब नियमो को तोड़ कर एक सामान्य और अनभिज्ञ प्राणी भी बन सकते है जिनकी तुलना किसी पागल या खूंखार इंसान से करने के बराबर होगा !
पूरा भारत जब किसी बड़े फैसले के इंतजार में निगाहें लगाए बैठा है ऐसे में उसी शहर से इस तरह की समस्या देश को अपने चपेट में लेने के लिए बढ़ रही है तो उच्च न्यायलय से सेवा निवृत्त हुए न्यायाधीश दीपक मिश्रा हर किसी के जुबान पर आ ही जाते हैं !

Comments

Popular posts from this blog

देवी माँ की आरती

 तुम्ही हो दुर्गा तुम्ही हो काळी तुम ही अष्टभुजाओं वाली तुम ही माता भारती,है आरती है आरती, है आरती..........  पड़ा कभी जब कष्ट से पाला तुमने आ कर हमें सम्हाला जब भी तुमको याद किया माँ तुमसे जब फरियाद किया माँ हो कष्ट सभी तुम टाराती, है आरती है आरती, है आरती............ हिंगलाज में तुम्ही हो मइया पालनहार और तुम्ही खेवइया रक्तबीज को तुम्ही संहारा भैरव को तुमने ही उबरा तुम ही सबको सँवारती, है आरती है आरती, है आरती...........  पहली आरती मणिकर्णिका दूसरी आरती विंध्याचल में तिसरी आरती कड़े भवानी चौथी आरती माँ जीवदानी पाँचवी यहाँ पुकारती, है आरती है आरती, है आरती.............. कहे ज्योति हे शैल भवानी अरज सुनो दुर्गा महारानी विपदा सबकी पल में हर लो दया दृष्टि हम पर भी कर लो मेरि आँखें राह निहारती, है आरती है आरती, है आरती..........।। ज्योति प्रकाश राय भदोही, उत्तर प्रदेश

पानी

 हो गई बंजर ज़मी और आसमां भी सो रहा पानी नही अपने यहाँ हाय यह क्या हो रहा युगों युगों से देश में होती नही थी यह दशा व्यर्थ जल बहाव में आज आदमी आ फसा पशु पक्षियों में शोर है संकट बहुत घनघोर है देखे नही फिर भी मनु लगता अभी भी भोर है बूंद भर पानी को व्याकुल बाल जीवन हो रहा पानी नही अपने यहाँ हाय यह क्या हो रहा उनको नही है पता जिनके यहा सुविधा भरी देख ले कोई उन्हे खाली है जिनकी गागरी बहे जहा अमृत की गंगा यमुना नदी की धार है उस नगर उस क्षेत्र में भी पेय जल में तकरार है सो गई इंसानियत रुपया बड़ा अब हो रहा पानी नही अपने यहाँ हाय यह क्या हो रहा अब भी नही रोका गया व्यर्थ पानी का बहाना होगा वही फिर देश में जो चाहता है जमाना संदेश दो मिल कर सभी पानी बचाना पुण्य है पानी नही यदि पास में तो भी ये जीवन शून्य है पानी बचे जीवन बचे ज्योति उज्ज्वल हो रहा ईश्वर करे आगे ना हो व्यर्थ जो कुछ हो रहा ज्योति प्रकाश राय भदोही, उत्तर प्रदेश

सरस्वती वंदना

हे बुद्धि देवी हे ज्ञान दायिनी, हे वीणा वादिनी हे सरस्वती हे हंसवाहिनी, हे ब्रह्मा प्रिया तुमसे है मिटती चक्षु निशा, तुमसे है जलता हिय दिया निशि प्रातः करू मै वंदना, तुमको समर्पित कामिनी हे बुद्धि देवी हे ज्ञान दायिनी, हे वीणा वादिनी।। हे विद्या विद्यमाता, हे पुस्तक धारिणी तुमसे है बहती ज्ञान गंगा, तुमसे है ज्योति दिव्यमान उत्तपन्न तुमसे है मधुरता, तुमसे है यह भारत महान खण्डित ना हो भारत धरा, रक्षा करो सौदामिनी हे बुद्धि देवी हे ज्ञान दायिनी, हे वीणा वादिनी।। हे ज्ञान की सुधामुरती, हे देवी हंसासना तुमसे है उज्ज्वल भविष्य सबका तुमसे है मिथ्या हारती उत्त्पन्न तुमसे है सत्य निष्ठा तुमसे है जग मां भारती हमे सत्य पथ पर अडिग करना हे रूप सौभाग्य दायिनी हे बुद्धि देवी हे ज्ञान दायिनी, हे वीणा वादिनी।। हे शास्त्र रूपी  हे ब्रह्मजाया, हे देवी चंडिका तुमसे सुशोभित ज्योति विद्या तुमसे है जीवन साधना तन मन धन समर्पित है तुम्हें आशीष दो हे निरंजना भटके नहीं हम धर्म से विपदा हरो मां सुवासिनी हे बुद्धि देवी हे ज्ञान दायिनी, हे वीणा वादिनी।। ।। ज्योति प्रकाश राय ।। ( उज्जवल )