Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

पुलिस-प्रशासन

यदि आज के युग में भारत सीना तान कर दुश्मनों का सामना करने में सफलता प्राप्त कर रहा है तो वहीं देश को खोखला साबित करने में भी यहाँ की जनता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है! हालात ये हो गए हैं की राजनितिक दलों को लेकर यहाँ हर कोई मर मिटने को तैयार हो जाता है और इसी तरह से माहौल को और हवा देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाली पार्टियाँ भड़काऊ बयान दे कर लोगों में आक्रोश पैदा कर लोगो के जन -जीवन को अस्त-व्यस्त करने में जुटी हुई हैं ! कानून के रक्षक ही आज कानून के भक्षक बने हुए फिर रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे मानवता ख़त्म हो कर क्रूरता के वेश में दैत्य हर किसी को अपने वश में कर लिया हो और जहा चाहे जिसे चाहे नुकशान पंहुचा रहा हो ! हम बात कर रहे है कानून को पैदा करने, कानून को बढ़ावा देने, कानून का सञ्चालन करने वाले हमारे अपने देश की राजधानी दिल्ली शहर की ! एक तरफ जहा घरेलू विवाद या किसी अन्य समस्या को सुलझाने या उस समस्या को सूचित करने के लिए पुलिस चौकी में जाते हैं वही आज पुलिस यह तक देखने के लिए राजी नहीं है की उनके द्वारा चलाये गए पत्थर या हथियार कही किसी ऐसे व्यक्ति को चोट तो नहीं पंह